HBSE

HBSE FINAL CUTLIST FOR BOARD EXAM 2024

Jan 26, 2024

CUTLIST FOR BOARD EXAM 2024


फरवरी/मार्च-2024 हेतु
राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरुकुल / विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की फाईनल कटलिस्ट जारी करने बारे ।
सैकेण्डरी / सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी / मार्च - 2024 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट दिनांक 24.01.2024 से विद्यालयों की लॉगिन आई० डी० पर जारी की जा रही है, जिसे विद्यालय मुखिया, विद्यालय को जारी किए गए लॉगिन आई० डी० एवं पासवर्ड से कटलिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।
कटलिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, Gender, जन्म तिथि, आधार, विषय, जाति इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो दिनांक 24.01.2024 से 07.02.2024 तक Online तथा Offline दोनों modes से रु० 300 /- प्रति शुद्धि शुल्क सहित शुद्धि करवाई जा सकती है। सभी विद्यालय को बोर्ड कार्यालय की तरफ से ई-मेल के माध्यम से कटलिस्ट जारी होने बारे सूचित किया जाएगा जिसके उपरान्त विद्यालय बोर्ड वेबसाइट पर दर्शाये Link पर जाकर user Id व Password डालकर download/correction कर सकते है । offline mode से शुद्धि हेतु विद्यालय मुखिया / प्रतिनिधि मूल साक्ष्यों सहित दिनांक 07.02.2024 तक बोर्ड कायदिवसों में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं । निर्धारित तिथि 07.02.2024 के बाद किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वंय जिम्मेवार होगा ।


Login here